अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिनेश खोड़नीया के जन्म दिन पर स्नेह मिलन समारोह सागवाड़ा में आयोजित किया गया

ब्यावर :  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिनेश खोड़नीया के जन्म दिन पर स्नेह मिलन समारोह सागवाड़ा में  आयोजित किया गया जहाँ पर बधाई देने  वालो की भीड़ संभाग भर से उमड़ पड़ी इस से पूर्व दिनेश खोड़नीया ने जन्मदिन पर आज सुबह गौशाला में गायों को चारा खिलाया तथा गुड़ की लापसी परोसी और उनके परिवारजनों व कार्यकर्ताओं ने गौसेवा की। उसके बाद स्थानीय चिकित्सालय मै भर्ती रोगियों को फल वितरित कर ब्रह्मानन्दधाम स्थित वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धों की कुशलक्षेम पूछी और उन्हें भोजन परोसकर उनका स्नेह बटोरा। खोड़नीया को बधाई देने विधायक अर्जुनसिंह बामनिया, विधायक नानालाल निनामा, विधायक रमीला खड़िया, पूर्व विधायक हीरालाल दरांगी, प्रतापगढ़ से रामलाल मीना, धरियावाद से नागराज मीना, देहात जिला अध्यक्ष रमेश पंड्या, जिला अध्यक्ष ग़फ़्फ़ार भाई, डूंगरपुर अध्यक्ष वल्लभ राम पाटीदार, असरार अहमद, प्रियकांत पण्ड्या, खेरवाड़ा सलूम्बर वल्लभनगर घाटोल कुशलगढ़ गढ़ीं बांसवाड़ा आसपुर चौरासी डूंगरपुर गोगुन्दा झाड़ोल विधानसभा के वरिष्ठ नेता ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस के पदाधिकारी प्रधान पूर्व प्रधान  सागवाड़ा पहुंच कर बधाई दी।

रिपोर्टर : शैलेश शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.