जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में सुने आमजन के फरियाद
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए 35 प्रकरण’
आमजन की समस्याओें का समाधान जल्द करें अधिकारीः जिला कलक्टर
अनूपगढ़ - जिला कलक्टर श्री अवधेश मीना की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई हुई, जिसमें विभिन्न समस्याओं से जुड़े 35 प्रकरण सामने आए। इस दौरान जिला कलक्टर ने आमजन की परिवेदनाओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को इनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान निहालचंद निवासी चक 2 एमएसआर तहसील अनूपगढ़ द्वारा पिछले 6-7 महीने से खेत में लगे टयूबबेल को जाने वाली एलटी लाईन को केंसिल करवाने के लिये विद्युत विभाग को अवगत करवाया था। जिला कलक्टर द्वारा इसके निस्तारण के लिये बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार चक 12-13 बीएलएम के काश्तकार के प्रकरण में सिंचाई विभाग को निर्देशित किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में आये विभिन्न परिवादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन से जुड़े प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए राहत दी जाये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की भावना के अनुरूप आमजन को अधिक से अधिक राहत देने के लिये सभी विभाग.अधिकारी मिलकर काम करें ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन लाभान्वित हो सके। जिला कलक्टर ने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले सभी प्रकरणों को निश्चित समयावधि में निस्तारित किया जाये। लम्बित प्रकरणों को भी गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को राहत दी जाये।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में माननीय विधायक महोदय अनूपगढ, अति0 जिला कलक्टर श्री अशोक सांगवा, जिला शिक्षा अधिकारी, सिचाई विभाग के अधीक्षण अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निमार्ण विभाग, अधीक्षण अभियन्ता जनस्वास्थ्य एवं अभियात्रिकी विभाग अनूपगढ सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रायसिंहनगर से संवादाता हेमंत कुमार
No Previous Comments found.