भव्य डांडिया महोत्सव में गरबा-डांडिया की मची धूम

 श्री गंगानगर : भारतीय लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में भव्य डांडिया महोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। श्री आत्मवल्लभ जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, श्रीगंगानगर में शनिवार सायं हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माटी कला बोर्ड अध्यक्ष (राज्य मंत्री) प्रहलाद राय टाक तथा विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति श्रीमती गगनदीप कौर  पूर्व सभापति श्रीमती करूणा चांडक, उत्तर-पश्चिम रेलवे सलाहकार समिति सदस्य एडवोकेट मुकेश गोदारा, उद्यान विभाग डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती प्रीति गर्ग (आरएएस) एवं पार्षद अमरजीत सिंह रामगढिय़ा थे।महाविद्यालय निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा ने बताया कि सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर देश और समाज की तरक्की की कामना की गई। कार्यक्रम संयोजक प्रो. निशा कक्कड़ ने डांडिया खेलकर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्राओं, युवतियों व महिलाओं ने भारतीय संस्कृति को जीवंत करते हुए इंडियन ट्रेडिशनल आऊटफिट में इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा भजनों एवं पारम्परिक लोक गीतों पर जमकर डांडिया खेल व गरबा किया। इस मौके पर गरबा, डांडिया प्रतियोगिता, ग्रुप डांस, डयूट डांस, रेम्प वॉक, फूड एण्ड शॉपिंग के लिए स्पेशल स्टॉल, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रिडल्स आदि सांस्कृतिक व मनोरंजक गतिविधियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। ग्रुप डांस एवं डयूट डांस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्रीमती आशा खडग़ावत तथा आंचल स्वामी ने निभाई। महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष अमरचन्द बोरड़, उपाध्यक्ष शक्ति जैन, सचिव नरेश जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, राजकुमार जैन, श्रीमती अंजू बोरड़, महाविद्यालय निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा तथा प्राचार्य डॉ. पंकजलता ने अपने सम्बोधन में नवरात्रि पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सफल आयोजन के लिए अतिथियों सहित सबका आभार व्यक्त किया। आरती के पश्चात् सबको प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सफल मंच संचालन डॉ. निक्की शर्मा, प्रो. राजेश्वरी भाटीवाल तथा छात्राओं ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राएं, युवतियां, महिलाएं एवं श्री आत्म वल्लभ जैन कन्या महाविद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्टर : कृष्ण आसेरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.