शराब के नशे में मेडिकल छात्रों ने छात्राओं के साथ की बदसलुकी की दो सीनियर छात्र निलंबित

झालावाड़ : नशे में दो मेडिकल छात्रों द्वारा जूनियर के साथ अभद्रता करने पर  डिंन ने दो सीनियर को क्लास से निलंबित कर दिया। जिले के मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट को लगी नाच की लत अवसर चढ़कर बोलने लगी यहां के दो सीनियर छात्रों के द्वारा शराब के नशे में तीन जूनियर छात्राओं के साथ बच्चों की की गई घटना की जानकारी आने के बाद मेडिकल कॉलेज के दिन ने दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें तीन माह के लिए कक्षाओं से निलंबित कर दिया साथ ही कॉलेज प्रशासन के द्वारा दोनों छात्रों पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया वहीं दोनों को मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल खाली करने के भी निर्देश जारी किए मामले में जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज के दिन सुभाष जैन ने अवगत कराया कि पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज परिसर में  गेट पर ही मेडिकल कॉलेज की तीन जूनियर छात्राएं आपस में बात कर रही थी इस दौरान दो सीनियर छात्र रोहित जखर वह देवेश जांगिड़ शराब के नशे में उनके पास पहुंचे और उनसे बच्चों की करने लगे छात्राओं ने बताया कि दोनों शराब के नशे में दुख थे वही दोनों के पास शराब की बोतल भी थी इधर बदसलू की करने के बाद छात्र में वहां से जाने लगी तो दोनों छात्रों ने उन्हें जबरदस्ती रोकने का प्रयास किया इस दौरान छात्रों के द्वारा छात्राओं को डिंन के पास शिकायत नही करने की धमकी दी गई थी।

रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.