12 एलएनपी में नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र की स्वीकृति
श्री गंगानगर : गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी के प्रयासों से गंगानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव 12 एलएनपी सिहागावाली में नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र स्वीकृत किया गया है। विधायक श्री बिहाणी ने राजस्थान सरकार के पशुपालन, गौपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के मंत्री श्री जोराराम कुमावत का आभार व्यक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय पशुपालकों के लिये अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। गांव सिहागावाली व आसपास के गांवों व ढ़ाणियों के पशुपालकों को पशु चिकित्सा उपकेन्द्र का लाभ मिलेगा।
रिपोर्टर : कृष्ण आसेरी
No Previous Comments found.