महावीर इंटरनेशनल ने राजकीय चिकित्सालय में 100 नवजात शिशुओं को बेबी किट का किया वितरण

 श्रीगंगानगर : महावीर इंटरनेशनल, श्रीगंगानगर द्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय, श्रीगंगानगर के प्रसूति विभाग में सोमवार को बेबी किट एवं फलों का वितरण किया गया। अध्यक्ष भानूप्रकाश गर्ग के नेतृत्व में महावीर इंटरनेशनल पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा ‘वात्सल्य’ कार्यक्रम के तहत नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए प्रसूति विभाग में 100 नवजात शिशुओं को हाइजैनिक बेबी किट वितरित करने के साथ-साथ नव प्रसूता एवं गर्भवती महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए फल एवं बिस्कुट वितरित किए गए। इस मौके पर राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा एवं डॉ. सुनीता सहारण विशेष रूप से मौजूद रहे, जिन्होंने महावीर इंटरनेशनल द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। इस अवसर पर अध्यक्ष अध्यक्ष वीर भानूप्रकाश गर्ग, सचिव वीर राकेश बोरड़, पूर्व अध्यक्ष वीर वीरेंद्र बैद, वीर पवन गोयल, विष्णु गोयल सहित महावीर इंटरनेशनल पदाधिकारी व सदस्य तथा राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक, स्टाफ व महिलाओं के परिजन उपस्थित थे।

रिपोर्टर : प्रवीण गोयल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.