33वीं श्री श्याम भव्य निशान रथ यात्रा 13 अक्टूबर को धूमधाम से निकाली जाएगी

श्री गंगानगर : श्याम भक्तों द्वारा हर माह की भाँति इस बार भी 33वीं श्री श्याम भव्य निशान रथयात्रा 13 अक्टूबर, रविवार को सुबह 6.30 बजे श्री दुर्गा मंदिर मार्केट से सिद्ध धाम श्री खाटू श्याम धाम सुदामा नगर श्रीगंगानगर तक धूमधाम से निकाली जाएगी। सेवादार अजय ‘राधे-राधे’ ने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु श्री दुर्गा मंदिर मार्केट में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में श्याम भक्तों द्वारा तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा अपने सुझाव रखे गए। बैठक को सम्बोधित करते हुए अजय ‘राधे-राधे’ ने कहा कि पावन ग्यारस पर निकाली जा रही श्री श्याम भव्य निशान रथयात्रा में श्याम बाबा का फूलों से भव्य श्रृंगार सबके आकर्षण का केन्द्र रहेगा। श्याम बाबा भव्य रथ पर विराजमान होंगे, जिसे श्याम भक्तों द्वारा हाथ से खींचा जाएगा तथा श्री श्याम भव्य निशान रथ यात्रा का जगह-जगह पलक-पावड़े बिछाकर पुष्प वर्षा करके श्रद्धालुओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा। यात्रा में शामिल होने तथा यात्रा मार्ग व निशान बुक करवाने के लिए श्याम भक्त मोबाइल नम्बर 9950548081 एवं 9784262502 पर सम्पर्क कर सकते है। भव्य निशान यात्रा को लेकर श्याम भक्तों में भारी उत्साह है तथा श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धापूर्वक प्रेम व भक्ति भाव से निशान तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि श्री श्याम भव्य निशान रथयात्रा में श्रीगंगानगर सहित आसपास के क्षेत्रों तथा राजस्थान सहित पूरे देशभर से हजारों की संख्या में महिलायें, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग, युवा श्रद्धालु सम्मिलित होकर निशान उठायेंगे तथा श्रद्धा व आस्था का अनूठा संगम साकार होगा।

सेवादार अजय ‘राधे-राधे’ ने श्याम प्रेमियों से 13 अक्टूबर, रविवार को सुबह 6.30 बजे श्री दुर्गा मंदिर मार्केट से सिद्ध धाम श्री खाटू श्याम धाम सुदामा नगर श्रीगंगानगर तक निकाली जा रही श्री श्याम भव्य निशान रथ यात्रा अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित थे।

रिपोर्टर : प्रवीण कुमार गोयल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.