जयको लंगर सेवा समिति द्वारा 38 वन विशाल भंडारा सालासर में
राजस्थान : श्रीगंगानगर जयको लंगर सेवा समिति द्वारा 38 विशाल भंडारा 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक सालासर में लगाया जा रहा है जयको लंगर सेवा समिति श्रीगंगानगर में विभिन्न समाज सेवा के कार्य एवं धार्मिक कार्यों में सदैव तत्पर रहती है जयको लंगर सेवा समिति द्वारा लंगर के 25 वर्ष पूरे होने पर बालाजी महाराज से एक निरंतर प्रकल्प के रूप में अरदास की गई थी जिसके फल स्वरुप सरकारी अस्पताल में एक मां अन्नपूर्णा रसोई घर लगातार संचालित किया जा रहा है जिसे तकरीबन 13 वर्ष हो चुके हैं जिसमें बिल्कुल न्यूनतम दर 10 रुपए थाली में भरपेट भोजन करवाया जाता है 2 रुपए कप चाय और ₹5 गिलास दूध का अस्पताल में आए हुए मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए उपलब्ध रहता है इसके साथ-साथ 3 वर्ष पूर्व समिति द्वारा चुनावद कोठी में एक गौशाला भी संचालित की जाती है जिसमें भारतीय देसी नस्ल की गायों की नस्ल सुधार का कार्य भी किया जाता है इसके साथ-साथ गौशाला प्रांगण में एक सेठ सांवरा का मंदिर भी लगभग तैयार है मंदिर का उद्घाटन एक दो महीना में होने वाला है इस प्रकार सेवा के विभिन्न प्रकल्पों में जयको लंगर सेवा समिति के कार्यकर्ता की जान से जुड़े हुए हैं
रिपोर्टर : प्रवीण गोयल
No Previous Comments found.