परिजनों को आत्म शांति प्रदान करने एवं दुखद घड़ी में धैर्य एवं सहनशक्ति प्रदान करने घर पर पहुंचे
झालावाड़ : विगत दिनों बकानी कस्बे में दिवंगत हुए परिजनों के घर पर स्थानीय संवाद दाता परिजनों को दुखद घडी में धेर्य साहस ऐंव प्रदान करने पहुंचे समाजसेवी रमेश चंद्र बरेठा पेंशनर अध्यापक बालचंद मोदी की धर्मपत्नी का देवलोक गमन होने पर तथा ग्राम पंचायत सरपंच अंकित बरेठा के दादाजी का देवलोक गमन होने पर घर पर शांत होना प्रदान करने पहुंचे स्थानीय वरिष्ठ संवाददाता रमेश चंद्र शर्मा रईस खान पठान पत्रकार संगठन जार के तहसील अध्यक्ष आशिक हुसैन नील गर ललित कुमार गौतम श्याम कुशवाह सन्नी जैन सलीम पठान द्वारा राजेश कुमार मोदी सतीश कुमार मोदी विनोद कुमार मोदी की माताजी का देवलोक गमन होने पर उनके आवाज पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना प्रदान की एवं मृत्यु भोज प्रथा अंतर्गत फिजूल खर्चे पर प्रतिबंध लगाने पर विचार व्यक्त किया
रिपोर्टर : रमेश शर्मा
No Previous Comments found.