जिला कलक्टर ने श्रीछत्रपुरा में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

झालावाड़ :  त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याओं की सुनवाई एवं उनके निस्तारण के लिए दिसम्बर माह के प्रथम गुरूवार को पंचायत समिति भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत श्रीछत्रपुरा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में किया गया। जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने गहनता से ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण के लिए संबंधित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दौरान ग्राम काल्याखेड़ी के ग्रामीणों ने राजकीय विद्यालय के खेल मैदान पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत जिला कलक्टर से की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने संबंधित तहसीलदार एवं पटवारी को प्रकरण की जांच कर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्रामीण महिलाओं द्वारा गांव के ही निवासी द्वारा उनके घरों के पास अवैध शराब की बिक्री करने की शिकायत की गई जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित पुलिस अधिकारी को अवैध शराब की बिक्री करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं पांच्याखेड़ी गांव की महिलाओं ने उनके क्षेत्र में नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं होने की समस्या से जिला कलक्टर को अवगत कराया इस पर जिला कलक्टर ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी को मौका निरीक्षण के निर्देश दिए एवं उस क्षेत्र में लोगों द्वारा बूस्टर (पानी की मोटर) लगे होने पर उन्हें हटवाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान नहर का रास्ता बंद होने, नामान्तरण खुलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान नहीं मिलने, स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ की कमी होने, घरेलू बिजली कनेक्शन लंबे समय तक नहीं मिलने, चारागाह भूमि पर अतिक्रमण, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने, नाम शुद्धिकरण, नई आबादी में शमशान घाट बनवाने, ई-मित्र द्वारा अधिक भुगतान लेने, बिजली के झूलते हुए तार सही करवाने, पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ नहीं मिलने, पेंशन नहीं मिलने    सहित विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 38 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें से विभिन्न प्रकरणों का जिला कलक्टर द्वारा मौके पर निस्तारण करवाया गया।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी छत्रपाल चौधरी, तहसीलदार शंभूशरण श्रीवास्तव, स्थानीय सरपंच सुशीला वर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश चंद मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक रामनिवास यादव सहित विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने झालावाड़ रोड़ रेलवे स्टेशन एवं पुलिस चौकी श्रीछत्रपुरा का किया निरीक्षण

जनसुनवाई के पश्चात् जिला कलक्टर ने झालावाड़ रोड़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया एवं स्टेशन मास्टर से रूकने वाली ट्रेनों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर व्यापक साफ-सफाई के निर्देश भी दिए। इसके पश्चात् जिला कलक्टर ने पुलिस चौकी श्रीछत्रपुरा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस चौकी के पुराने भवन का जायजा लेते हुए नए भवन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश पुलिस उपाधीक्षक भवानीमण्डी को दिए। साथ ही इस दौरान जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी को पुलिस चौकी के पुराने भवन के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।

रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.