व्यवसायिक भ्रमण हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर 61 छात्राओं का दल बस में बिठाकर रवाना किया
झालावाड़ : ब्यूटी एवं वैलनेस ट्रेड की छात्राओं को व्यवसायिक भ्रमण हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर 61 छात्राओं का दल बस में बिठाकर रवाना किया बकानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बकानी मैं अध्यनरत छात्राओं को व्यवसायिक भ्रमण हेतु अर्चना ब्यूटी पार्लर झालावाड़ हेतु प्रधानाचार्य विनय माथुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर बालिका दल को जिला मुख्यालय झालावाड़ हेतु 61 छात्राओं का दल रवाना किया इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ श्रीमती सुनीता मीणा श्रीमती रेखा बेरवा पुरुषोत्तम शर्मा मंत्रालयिक मुरली मनोहर नमो नारायण मीणा उपस्थित रहे छात्राओं के दल के साथ कौशल मित्र श्रीमती सुलोचना मिणा वी टी ज्योति श्रीमती नसीम बानो ने भी छात्रों के साथ प्रस्थान किया।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.