राजस्थान के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गायों को चारा खिलाकर जन्म दिवस मनाया एवं पूँछरी का लौठा के प्रस्तावित कार्यों का किया शिलान्यास
भरतपुर : राजस्थान के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने आज पूँछरी के लौठा पहुँच कर श्रीनाथजी के अभिषेक कर एवं पूँछरी का लौठा मंदिर के दर्शन कर देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की। गायों को चारा खिलाकर जन्म दिवस मनाया एवं पूँछरी का लौठा के प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही सभी प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामना की प्रदेश मे विकास की लहर को ईश्वर की कृपा बताया गिर्राज महाराज की जय , बंशी बाले की जय एवं पूछरी लौठा के जयकारा लगाकर प्रदेश की जनता का अभिवादन किया।
रिपोर्टर : रीना
No Previous Comments found.