वर्द्धमान की छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण
ब्यावर : सचिव नरेंद्र पारख के नेतृत्व मै कालेज छू रहा हर साल नई उचाईया श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय, ब्यावर की तृतीय वर्ष एवं पी.जी. की 53 छात्राओं का एक दल संकाय सदस्य नवीन देवड़ा, नितिन साहू, पंकज शर्मा, कमल किशोर, कोमल गुप्ता, अंजली कावड़िया, रीना ठाकुर, लक्षिता डोटवाल के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ एवं सांवरिया सेठ मंदिर का शैक्षिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान छात्राओं को चित्तौड़गढ़ दुर्ग में विजय स्तंभ, जैन कीर्ति स्तंभ, राणा कुंभा एवं रानी पद्मिनी के महल, मीरा मन्दिर, शिव मंदिर, चित्तौड़गढ़ संग्रहालय एवं सांवरिया सेठ के मन्दिर आदि के इतिहास और संस्कृति के बारे में विस्तार से जानने का मौका मिला साथ ही छात्राओं ने बडे उत्साह से विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य छात्राओं को हमारे इतिहास और संस्कृति के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए उनके सामाजिक और बौद्धिक विकास को बढ़ाना है।
रिपोर्टर : शैलेश शर्मा
No Previous Comments found.