अधिशाषी अभियंता के खिलाफ उपखंड अधिकारी राहुल श्रीवास्तव को ज्ञापन सोपा गया

भरतपुर :  जिले के उच्चेन क्षेत्र में नगर पालिका चेयरमैन के पुत्र तथा नगरपालिका अधिशाषी अभियंता के खिलाफ उपखंड अधिकारी राहुल श्रीवास्तव को ज्ञापन सोपा गया। संवेदक प्रतिनिधि रबिंद्र बैंसला ने नगर पालिका अधिशाषी अभियंता पर लगाए निविदा में पैसे मांगने के आरोप। उपखंड अधिकारी को सौंपे गए पत्र में बताया कि फर्म की सील मोहर लगाकर पीड़ित संवेदक प्रतिनिधि नगर पालिका कार्यालय को निविदा देने गया तो नगर पालिका अध्यक्ष के पुत्र और अधिशासी अभियंता ने लिफाफा लेने से मना कर दिया और संवेदक को वहां से भगा दिया। पीड़ित संवेदक प्रतिनिधि रविंद्र सिंह ने बताया की अध्यक्ष के पुत्र द्वारा कहा गया कि यह खुली निविदा है, बिना पैसों के आपको कैसे दे सकते है, अधिशासी अभियंता पर भी पैसे मांगने का आरोप लगाया। पीड़ित संवेदक प्रतिनिधि के अनुसार अध्यक्ष के पुत्र और अधिशासी अभियंता द्वारा एक-एक ठेकेदार को कई कई टेंडर एक ही फर्म पर दे दिए गए हैं, जो लोग अध्यक्ष नगर पालिका के नजदीकी व रिश्तेदार हैं को टेंडर दिए गए हैं। उपखंड अधिकारी राहुल श्रीवास्तव को सौंपे गए पत्र में निविदा सूची की जानकारी, जांच करने की मांग एवं पनप रही अव्यवस्थाओं व मनमाने व्यवहार पर अंकुश लगाने की मांग की गई है।

  रिपोर्टर : रीना 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.