उत्कर्ष कोचिंग में गैस रिसाव के चलते बेहोश हुए स्टूडेंट की घटना के बाद भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने भरतपुर कलेक्टर अमित यादव को एक ज्ञापन सौंपा

भरतपुर :  जयपुर की उत्कर्ष कोचिंग में गैस रिसाव के चलते बेहोश हुए स्टूडेंट की घटना के बाद भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने भरतपुर कलेक्टर अमित यादव को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि राजस्थान के सभी शिक्षण संस्थानों की मानकों के अनुसार जांच की जाए। साथ ही घटना की निष्पक्ष जांच की जाए। दोषी शिक्षण संस्थान पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर सरकार और प्रशासन ऐसा नहीं करता तो एनएसयूआई संगठन छात्रों के हितों में आंदोलन करेगा। एनएसजे कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष कौशल फौजदार ने ज्ञापन देते हुए बताया कि जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग संस्थान से छात्रों के बेहोश होने के मामले में NSUI संगठन ने आवाज उठाई। यह घटना छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। कोचिंग संस्थान और प्रशासन की लापरवाही ने इस मामले को और भी ज्यादा गंभीर बना दिया है। राजस्थान की बीजेपी सरकार का कोई भी प्रतिनिधि घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। जिससे साफ है कि सरकार छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। पूर्व प्रदेश महासचिव हरजीत सांखला ने बताया कि बीजेपी सरकार शिक्षा को व्यापार में बदल रही है। बीजेपी सरकार छात्रों के भविष्य की चिंता नहीं कर रही। राजस्थान के सभी शिक्षण संस्थानों की मानकों के अनुसार जांच की जाए। साथ ही घटना की निष्पक्ष जांच की जाए। दोषी शिक्षण संस्थान पर सख्त कार्रवाई की जाए। अगर सरकार और प्रशासन ऐसा नहीं करता तो एनएसयूआई संगठन छात्रों के हितों में आंदोलन करेगा। इस मौके पर इकाई अध्यक्ष भूपेन्द्र बौरई, मोहित चाहर, हेमू फौजदार, कार्तिकसिंह, लवकुश, मोहित कासौट, अभिषेक कुमार, पवन ठाकुर आदि छात्र मौजूद थे।

     रिपोर्टर : रीना 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.