ब्यावर की श्री सीमेंट फैक्ट्री में बवाल, कर्मचारी सड़कों पर श्री सीमेंट फैक्ट्री में काम रोको आंदोलन शुरू

ब्यावर :   अंधेरी देवरी स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री में जमकर बवाल हो गया। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि श्री सीमेंट अपने कर्मचारियों को अनियमित तौर पर कर्मचारियों को हटाने पर तुली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी अपने कर्मचारियों को दबाव में लाकर उनका जबरदस्ती स्थानांतरण कर हटाने पर तूली है। जिससे सैकड़ो कर्मचारी व मजदूरों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इंटेक यूनियन के इस्माइल काठात, हनुमान जांगिड, श्रवण काठात, पप्पू काठात लसाडिया, मनोहरसिंह रावत आदि ने बताया कि गुरुवार दोपहर को भी लगभग 43 मजदूरों का स्थानांतरण एक साथ किया गया है व देर रात तक अनेक मजदूरों को ऑफिस में बुलाकर जबरदस्ती इस्तीफा भी लिया गया है। यूनियन के सदस्यों की मांग है कि श्री सीमेंट प्रशासन जब तक उनकी मांगों को नहीं मानेगा तब तक उनकी ओर से काम रोको आंदोलन जारी रहेगा। इस मामले में श्री सीमेंट प्रशासन से बात करने का प्रयास किया गया मगर उनसे संपर्क हो नहीं सका।

रिपोर्टर : शैलेश शर्मा  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.