राष्ट्रपति के नाम केंदीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग को लेकर पुतला दहन करके जिलाधीश को दिया ज्ञापन
राजस्थान : अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री ने संसद में बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के लिए जो कहा,वह बेहद निंदनीय है, उन्होंने दलितों और देश के नायक का अपमान करने और मखौल उड़ाने की कोशिश की गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि: आप लोग जितनी बारअंबेडकर-अंबेडकर -अंबेडकर का नाम लेते हैं, इतनी बार अगर भगवान का नाम ले लेते तो आपको सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।
भाजपा के केंद्रीय मंत्री द्वारा संसद में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना पूरे देश को आहत करता है जिसका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्यावर घोर निंदा करती है और महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश ब्यावर को ज्ञापन के माध्यम से अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब का जो अपमान किया गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर मुख्य मार्ग डाक बंगले के बाहर अमित शाह का पुतला दहन किया और नारे लगाए बाबा साहब का यह अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान उसके बाद पैदल मार्च करते हुए जिला कार्यालय पहुंचे तत्पश्चात ब्यावर जिलाधीश डॉ महेंद्र खड़गावत को ज्ञापन दिया जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस पार्टी के अग्रिम संगठनों से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक रांका,प्रत्याशी पारस पंच,इंटक नेता दिनेश शर्मा,जिला बार एशो.अध्यक्ष दिलीप गोरा,पुष्पांजलि पारिक,रामचंद्र टेलर,बाबूलाल पंवार,बालूराम सेन,विक्रम सोनी,अरविंद माथुर, एड रामेश्वर मेवाड़ा,एड बालकिशन गोठवाल,शैलेश शर्मा,नारायण मेहड़ा,जगदीश राठौड़,पार्षद राजेश शर्मा,भरत बाघमार,राजेन्द्र तुनगरिया,गिरधारी पोपावत,भुवनेश शर्मा,विकास दगदी,घनश्याम फुलवारी,अजय स्वामी,जीवराज जावा, एड तुषार दुबे,शैलेन्द्र सांखला,हिमांशु शर्मा,शंभू यादव,राम यादव,शेखर शर्मा,संदीप सांखला,शाहिद खान,वृत्तजय आर्य,शाकिर कुरेशी,दिनेश पायलेट,नवल मयंक,हनुमान चौधरी,धर्मेंद्र बारिया,सोहन मेवाड़ा,मगन सोलंकी,बंटी दगदी,रामस्वरूप डागर,अजय मूंदड़ा,राजकुमारी तंवर,सुरेंद्र सेन,कमलेश बोहरा,सोनू चौहान,जयंतीलाल चांदावत,अशोक पंडित,एड मुकेश लखन,दिनेश जैन,हनुमान सांखला,मदन मोहन त्रिपाठी,नंदकिशोर लहवासिया,महेंद्र सिंगारिया,गोपाल सांखला,साहिल नागौरी,आजाद सिंह राठौड़,फिरोज अली,सिकंदर काठात,मयंक पालडिया, कैलाश, रिते श आदि कई सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : शैलेश शर्मा
No Previous Comments found.