वीर निखिल माहेश्वरी की माता मंजू लता का जन्म दिवस

ब्यावर : सेवा कार्यों की श्रंखला में महावीर इंटरनेशनल युवा, ब्यावर केंद्र के तत्वधान वीर निखिल माहेश्वरी के मातुश्री श्रीमती मंजू लता के जन्म दिवस के उपलक्ष मे  श्री तिजारती गौशाला, ब्यावर (सतपुलिया के पास, मसूदा रोड) में हरे चारे एवं गुड से गौ सेवा की गई एवं पक्षियों को भी दाना डाला गया।

कार्यक्रम के लाभार्थी  वीर निखिल जी, वीरा सुनीता जी माहेश्वरी परिवार थे। कार्यक्रम में वीर राजेश मंत्री, वीर निखिल जिंदल, वीर राजेश राका, वीर त्रिलोक अग्रवाल,वीर निखिल माहेश्वरी, वीर अनुपम रूनीवाल, वीर अमित बंसल, वीर शैलेश शर्मा, गौसेवक सतीश गर्ग, संदीप खंडेलवाल आदि वीर सदस्यों एवं वीरा नीलम बंसल, वीरा सुनीता मानधना, श्रीमती मंजू लता जी ने गौ सेवा का आनंद लिया। श्रीमती मंजूलता जी का दुपट्टा पहना कर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी गई।बड़े ही पुण्य के योग से एवं भाग्यशाली व्यक्तियों को गौ सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है।जन्म दिवस के उपलक्ष में माहेश्वरी परिवार द्वारा गौ सेवा कार्यक्रम के लिए बहुत-बहुत साधुवाद एवं हृदय से हार्दिक आभार।

रिपोर्टर : शैलेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.