विधायक बिहाणी ने की आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

श्रीगंगानगर :   विधायक जयदीप बिहाणी ने कुलदीप सिंह राणा उर्फ राणा बाबा की हत्या की कड़े शब्दों में भत्र्सना की है। बिहाणी ने पुलिस प्रशासन से भी राणा बाबा की हत्या करने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है। विधायक जयदीप बिहाणी ने  शुक्रवार को जारी एक प्रेस बयान में कहा कि उनका राणा बाबा से न कोई संपर्क रहा है और न ही  वे उसे जानते हैं। जिन आपराधिक तत्वों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है,उनसे मेरा संबंध बता कर मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। इस बारे में वायरल विडियो राजनीति से प्रेरित है और इसे जानबूझ कर जारी किया गया है। विधायक ने कहा कि शहर में सौहार्दपूर्ण माहौल का होना जरूरी है । माहौल खराब करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करे।

रिपोर्टर : कृष्ण आसेरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.