कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने गृह मंत्री अमित शाह का फूंका पुतला

श्रीगंगानगर :  डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रति अमर्यादित व अशोभनीय टिप्पणी पर नारेबाजी कर जताया आक्रोश श्रीगंगानगर, 20 दिसम्बर 2024: कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग, श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष राजेश नागर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता, भारत रत्न, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रति अमर्यादित व अशोभनीय टिप्पणी पर रोष व्यक्त करते हुए शुक्रवार को एसएसबी रोड महाब्राह्मण चौक के समीप जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की तथा इस प्रकार की टिप्पणी को असहनीय बताते हुए देश की जनता से माफी मांगने की मांग की। जिलाध्यक्ष राजेश नागर तथा जिला कांग्रेस कमेटी संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ओछी मानसिकता से दूषित राजनीति कर रही है तथा संविधान को बदलना चाहती है। आरएसएस के एजेंडे को लागू करने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रति अमर्यादित व अशोभनीय टिप्पणी करके जन-जन की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित पूरे देश की जनता में आक्रोश व्याप्त है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश नागर, जिला कांग्रेस कमेटी संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी, सोहन नायक, प्रवीण ढिलौड़, मुकेश नागर, नानक चंद खटक, नितिन तंवर, राजेन्द्र इटकान, महिपाल इटकान, भागीरथ नायक, विजय बोहत, चन्द्रभान ढिलौड़, मोहित, अमन नागर, आशीष नागर, जीतू बावरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग, श्रीगंगानगर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्टर : कृष्ण आसेरी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.