डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी श्रीगंगानगर ने राष्ट्रपति से की गृहमंत्री को हटाने की मांग
श्री गंगानगर : आज डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश संयुक्त सचिव नंदराम मेघवाल के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्पति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन के जरिये मांग की गईं है कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने भारत गणराज्य के संविधान का निर्माण किया है, जो 26 जनवरी 1950 से लागू है। संविधान में राष्ट्र के सभी नागरिकों को मूलभूत अधिकार प्रदान किए गए है। संविधान में न्याय, समानता, स्वतंत्रता एवं बधुत्व के अधिकार प्रदान किए गए है, संविधान में प्रजातांत्रिक प्रणाली को वोट के माध्यम से स्वीकार किया गया है, भारत गणराज्य का संविधान सर्वोच्च है अमित शाह गृहमंत्री भारत सरकार ने संसद में भारत रत्न संविधान निर्माता का अपमान किया है, डॉ. भीम राव अम्बेडकर राष्ट्र के महानायक हैं, धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व्यवस्था के नियामक हैं। डॉ. भीम राव अम्बेडकर का अपमान करना संविधान का उल्लंघन करना है, करोड़ो देश वासियों का अपमान करना है, श्री अमित शाह का संसद में यह दृष्कृत्य संविधान विरोधी है, जन विरोधी है, लोकतंत्र विरोधी है। करोड़ो नागरिकों का अपमान करना देश का अपमान करना है, डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी श्रीगंगानगर ने संविधान विरोधी गृहमंत्री के बयान की कड़ी निंदा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह भारत सरकार को हटाए जाने की मांग करती है। ज्ञापन देते समय बड़ी संख्या में डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी श्रीगंगानगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे
रिपोर्टर : कृष्ण आसेरी
No Previous Comments found.