अभिनंदन समारोह में अनेक मंत्री भाग लेंगे सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर कल भव्य समारोह
श्रीगंगानगर : राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को भामाशाह सेठ सुशील कुमार बिहाणी खेल मैदान में दोपहर 11.30 बजे होने वाले ‘एक साल- बेमिसाल’ कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से जारी है। विधायक जयदीप बिहाणी ने बताया कि ‘अभिनंदन समारोह में ’ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन सिंह राठौड़, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, जल संशाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, सामाजिक न्याय-अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, सहकारिता, सिविल एविएशन मंत्री गौतम दक,उद्योग वाणिज्य मंत्री के. के. बिश्नोई, गृह गोपालन मंत्री जवाहर सिंह बेढम संसदीय व विधिक मंत्री जोगाराम पटेल,पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ आदि भाग लेंगे। विधायक बिहाणी ने कहा कि राज्य के अलावा श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र में भी रिकार्ड विकास कार्य हुए है। सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ रोड़ पर 9 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण, राजकीय अस्पताल में केंसर विंग का निर्माण तथा 25 बैड का नशा मुक्ति केंद्र खोला गया है। जिला मुख्यालय पर मिनी सचिावालय के निर्माण के लिए बजट का आंवटन करने के अलावा किसानों को पर्याप्त नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए फिरोजपुर फीडर की मरम्मत के लिए 200 करोड़, भाखड़ा और गंगनहर के लिए 50 करोड़ रुपए तथा गंगानगर में रेलवे अंडरब्रिज निर्माण के लिए 30 करोड की मंजूरी जैसे उल्लेखनीय कार्य हुए है। विधायक बिहाणी ने कहा कि यह पहला मौका है जब राज्य के बजट में गंगानगर के लिए एक हजार करोड़ रुपए के कार्य मंजूर हुए है।
रिपोर्टर : कृष्ण आसेरी
No Previous Comments found.