हास्पिटल & मेडिकल कॉलेज के समस्त प्लेसमेंट नर्सिंग कर्मचारीयों की मिटीग रविवार को संपन्न हुई

झालावाड़ :  हास्पिटल & मेडिकल कॉलेज के समस्त प्लेसमेंट नर्सिंग कर्मचारीयों की मिटीग रविवार को संपन्न हुई 
झालावाड़ मिटीग में राजस्थान नर्सेज प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम के निर्देशानुसार गठीत की गयी। जिसमे संयोजक फिरोज खान संरक्षक अब्दुल शकील, सलाहकार नवनियुक्त नर्सिंग ऑफिसर हेमराज लोधा की अध्यक्षता में निम्न कर्मचारियों की समस्त प्लेसमेंट नर्सेज की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया। अध्यक्ष - सी.पी. शर्मा (चन्द्रप्रकाश शर्मा) उपाध्यक्ष - अरबाज खान, शाहिल सक्सेना सचिव - दानिश खान, प्रदीप ऐरवाल महासचिव - हिन्द सक्सेना, भुवनेश सेन मिडिया प्रभारी - जिशान अली, अरविंद नागर महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष - हिना गोडाला उपाध्यक्ष - दिप्ती मनोजा कोषाध्यक्ष - कृष्णा वर्मा सचिव - गायत्री लोधा  आदि ने पदभार ग्रहण किया।

रिपोर्टर :  रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.