सुशासन सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
ब्यावर : जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एडीएम ने समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को दिए बेहतर प्रगति के निर्देश राज्य सरकार के अनुसार निर्देशानुसार जिले में सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसंबर तक आयोजन हो रहा है । इसी के अंतर्गत सोमवार, 23 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मोहनलाल खटनावलिया , उपखंड अधिकारी श्री गौरव बुढ़ानिया, जिला परिषद एसीईओ श्री गोपाल मीणा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे। जिला स्तरीय कार्यशाला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के 2047 तक विकसित देश व विकसित राज्य की संकल्पना को साकार करने की दिशा में विजन 2047 को लेकर एवं जिला प्रशासन द्वारा जिले में हुए नवाचारों पर चर्चा हुई । कार्यशाला में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों से स्वयं के विभागों के विजन 2047 तक किए जाने वाले कार्यों व एजेंडा की समीक्षा की।
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय का योग्य समीक्षा कर बेहतर प्रगति के दिए निर्देश
जिला कलेक्टर डॉ श्री महेंद्र खडगावत के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कार्यशाला से पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ससमस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने समस्त विभागों के विभागीय प्रगति, योजनाओं व बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर विभागवार समीक्षा की .
उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशानुरूप विभागों की योजनाओं का जिले में ओर भी ज्यादा बेहतर व प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए जिससे कि जिले के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके।
अतिरिक्त कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन भी विभागों को भूमि का आवंटन किया गया वे पट्टे बनवाना व कब्जा लेना सुनिश्चित करें । इसके साथ ही उन्होंने संपर्क पोर्टल व 181 के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने विद्युत कनेक्शन, जल जीवन मिशन के तहत पेयजल कनेक्शन, नगर परिषद से जुड़े विभिन्न मुद्दों सहित अन्य विभागों की बारीकी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उपखंड अधिकारी श्री गौरव बुढ़ानिया, जिला परिषद एसीईओ श्री गोपाल मीणा, नगर परिषद आयुक्त श्री दलीप पुनिया सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर : शैलेश शर्मा
No Previous Comments found.