जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जवाजा में फूड लाइसेंस शिविर आयोजित

ब्यावर :  जिला कलेक्टर डॉ श्री महेंद्र खड़गावत के निर्देशानुसार खाद्य विभाग द्वारा  खाद्य व्यापारियों के अधिक से अधिक फूड लाइसेंस जारी करने हेतु उनकी सुविधा अनुसार मंगलवार, 24 दिसंबर को बस स्टैंड जवाज़ा में फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन कैंप आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्री संजय गहलोत ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार खाद्य लाइसेंस बनवाने हेतु जिले में शिविर लगाए जा रहे हैं एवं आगे भी खाद्य व्यापारियों हेतु इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे।अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा अजमेर डॉक्टर ज्योत्सना रंगा ने बताया कि शिविर में दवा विक्रेता किराना,बेकरी,फास्ट फूड, चाट पकौड़ी,फल सब्जी आदि सभी प्रकार के 34 खाद्यपदार्थ विक्रेताओं ने लाइसेंस रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया। जिन्हें मौके पर ही टीम द्वारा ऑनलाइन अपलोड  कर अधिकांश लाइसेंस हाथों हाथ जारी किए गए। अजय मोयल खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एव मानक अधिनियम के तहत किसी भी प्रकार का खाद्य कारोबार करने के लिए फूड लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है अन्यथा बिना फूड लाइसेंस के व्यापार करते पाए जाने पर सजा एवम् जुर्माने का प्रावधान है। केसरी नंदन शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा शिविर में  खाद्य व्यापारियों को फूड सेफ्टी संबंधी जानकारी दी गई। व्यापारियों में अच्छा उत्साह देखा गया ।

रिपोर्टर :  शैलेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.