श्री सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज अघोरी का पुतला दहन किया गया
ब्यावर : श्री सीमेंट गेट पर लगातार पांचवें दिन आज धरना जारी रहा। आज सुबह कारखाना बचाओ संघर्ष समिति द्वारा कारखाना के गेट पर कारखाने की पूजा अर्चना की तथा आरती की थाली लेकर कारखाने की आरती की गई जिससे मैनेजमेंट को सद्बुद्धि मिले जिससे प्लांट को जल्द से जल्द वापस शुरू किया जा सके श्रमिक नेता दिनेश शर्मा ने बताया कि कल शाम कलेक्टर महोदय ने वार्ता हेतु संघर्ष समिति को आमंत्रित किया जिस पर संघर्ष समिति ने कलेक्टर महोदय के समक्ष अपनी मांग रखी जिसमें 43 मजदूरों के ट्रांसफर निरस्त करने एवं जिन मजदूरों को रिजाइन पर साइन करवा तथा जिनको निकालने के लिए बुलाया उनको वापस नौकरी पर लेकर उनके पंच चालू किया जाए जिस पर कलेक्टर महोदय ने आश्वासन दिया कि फैक्ट्री प्रबंधन को बुलाकर वार्ता करके जल्द वार्ता करवाने का आश्वासन दिया। श्रमिक नेता शंकर सिंह ने बताया की संघर्ष समिति द्वारा श्री सीमेंट मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज अघोरी का पुतला दहन किया गया धर्म लगातार जारी रहेगा फैक्ट्री प्रबंधन की तानाशाही एवं हर धर्मिता के आगे श्रमिक नहीं झुकेंगे
रिपोर्टर : शैलेश शर्मा
No Previous Comments found.