आवंटित जमीन का नाप-जोख करा पत्थरगढ़ी होगी ताकि पट्टा जारी हो

ब्यावर :  राजकीय अमृतकौर अस्पताल के लिए जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत की ओर से आवंटित 30 बीघा जमीन शनिवार को तहसील प्रशासन की ओर से अस्पताल प्रबंधन को हैंडओवर हुई। इसके बाद मौके पर झाड़ियां हटाने का काम शुरू हुआ। पीएमओ डॉ. सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जल्द ही पट्टा लेने की कार्यवाही शुरू करेंगे जिससे पूर्व में बिल्डिंग के लिए सरकार की ओर से मंजूर करीब 32 करोड़ के बजट का मौके पर उपयोग हो सके। कलेक्टर डॉ. महेन्द्र खड़गावत ने नवगठित ब्यावर जिले के विकास के दृष्टिगत पूर्व में नरबदखेड़ा ग्राम में जिला चिकित्सालय के लिए 30 बीघा भूमि का आवंटन किया गया था। शनिवार को जिला अस्पताल के पीएमओ सुरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में दल ने ग्राम नरबदखेड़ा में अस्पताल के लिए आवंटित भूमि की जेसीबी द्वारा सफाई कार्य व झाड़ हटाने का कार्य किया गया। पीएमओ ने बताया कि कलेक्टर ने गत बैठक में नवीन भूमि आवंटन से जुड़े विभागों के अधिकारियों को भूमि की साफ सफाई करने, नाप जोख व पट्टे लेने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी के तहत कलेक्टर के आदेशों की अनुपालना में विभाग द्वारा यह कार्य किया गया जिससे जमीन का नाप जोख कर कब्जा लेने की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि जल्द ही पट्टे के लिए आवेदन कर पट्टा प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। सरकार द्वारा बजट प्राप्त होते ही त्वरित रूप से अस्पताल निर्माण की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

मालूम हो कि अस्पताल के नए भवन को लेकर गहलोत सरकार के समय में प्रस्ताव भेजा गया था। इस प्रस्ताव में कुछ कटौती करते हुए भाजपा सरकार ने 32 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया। इससे पहले कि मौके पर काम शुरू होता शहर में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने निर्माण कार्य को रोककर सरकार को नई जगह नए सिरे से बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव भेजा। इसके बाद उन्होंने ग्राम नरबदखेड़ा में एक माह पूर्व ही खसरा नंबर 1784/ 846 रकबा 5.0221 हेक्टेयर भूमि का आवंटन नए भवन के लिए किया। ऐसे में सरकार द्वारा मंजूर बजट अब पुरानी एकेएच बिल्डिंग परिसर में नहीं बल्कि नई जगह आवंटित जमीन पर उपयोग होने की संभावना जताई जा रही है।

रिपोर्टर : शैलेश शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.