विभागीय कार्यों व योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
ब्यावर : जिला कलेक्टर ने प्रत्येक विभागों की योजनाओं व विभागीय कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की ।उन्होंने कहा कि जिन विभागों को नवीन भूमि का आवंटन किया गया है वे जल्द से जल्द नवीन भूमि की साफ-सफाई कार्य एवं अगर अतिक्रमण हो तो उसे हटाने की कार्रवाई करें । उन्होंने जिले में नगर परिषद को शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने, शिक्षा विभाग को ब्यावर दृष्टि नवाचार के तहत सरकारी विद्यालयो में ज्यादा से ज्यादा बच्चों की दृष्टि जांच करवाने के निर्देश दिए । उन्होंने नवीन गौशाला के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव तैयार करने को निर्देशित किया साथ ही जिला कलेक्टर ने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट सबमिट के तहत जिले में हुए एमओयू को धरातल पर क्रियान्विति हेतु डीपीआर तैयार करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने श्री मोहनलाल खटनावलिया ने विभागीय अधिकारियों से संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर जल्द व प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी ई-फाइल में एवरेज डिस्पोजल टाइम को कम करना सुनिश्चित करें । बैठक में जिला परिषद एसीईओ श्री गोपाल मीणा, नगर परिषद आयुक्त श्री दलीप पुनिया सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे ।
रिपोर्टर : शैलेश शर्मा
No Previous Comments found.