जिला कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय हेतु आवंटित भूमि का किया अवलोकन
राजस्थान : जिला कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय हेतु आवंटित भूमि का किया अवलोकन,जेसीबी चलाकर साफ सफाई व झाड़ी हटाने के कार्य की ली जानकारी,भूमि के पट्टे इत्यादि प्रक्रिया जल्द पूरा करने के दिए निर्देश,जिला कलेक्टर डॉ श्री महेंद्र खडगावत ने नवगठित ब्यावर जिले के विकास के दृष्टिगत पूर्व में नरबदखेड़ा ग्राम में जिला चिकित्सालय हेतु 30 बीघा भूमि का आवंटन किया गया था।
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला अस्पताल के पीएमओ श्री सुरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में दल ने ग्राम नरबदखेड़ा में अस्पताल हेतु आवंटित भूमि की जेसीबी द्वारा साफ सफाई कार्य व झाड़ हटाने का कार्य किया गया। जिला कलेक्टर ने नवीन जिला चिकित्सालय भूमि का अवलोकन किया एवं साफ सफाई व झाड़ी हटाने के कार्य की जानकारी ली।
उन्होंने पट्टे लेने सहित अन्य प्रक्रिया जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। पीएमओ श्री सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जल्द ही पट्टे के लिए आवेदन कर पट्टा प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बजट प्राप्त होते ही त्वरित रूप से अस्पताल निर्माण की कार्रवाई शुरू की जाएगी ।इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मोहनलाल खटनावलिया सहित राजस्व व मेडिकल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
No Previous Comments found.