विधानसभा अध्यक्ष ने जिला अस्पताल के लिए आवंटित नवीन भूमि का विधिवत पूजन कर किया शिलान्यास
ब्यावर :विधानसभा अध्यक्ष ने जिला अस्पताल के लिए आवंटित नवीन भूमि का विधिवत पूजन कर किया शिलान्यास ,प्रथम चरण में लगभग 31 करोड़ की लागत से 30 बीघा भूमि पर होगा जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का निर्माण,जल संसाधन मंत्री, जिला कलेक्टर, ब्यावर व मसूदा विधायक सहित मौजूद रहे वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण ,विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी रविवार को ब्यावर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे जहां उन्होंने नरबदखेड़ा चौराहा स्थित राजकीय अमृतकौर जिला चिकित्सालय हेतु आवंटित नवीन भूमि का विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर मौजूद कहां कि राजकीय जिला चिकित्सालय के नवीन भवन निर्माण के पश्चात जिलेवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाए उपलब्ध हो सकेगी साथ ही संसाधनों का भी विस्तार होगा।
श्री देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना विकसित भारत एवं मुख्यमंत्री की मंशानुरूप निरोगी राजस्थान के तहत लगभग 31 करोड़ की लागत से जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का निर्माण होने से जिलेवासियों को अत्याधुनिक चिकित्सा मिलने के साथ ही गंभीर व दुर्लभ रोगों के मरीजों का भी जिले में ही उपचार हो सकेगा ।
जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि नवगठित ब्यावर जिले में विकास के आयाम स्थापित होने में यह पहला कदम है । जिला चिकित्सालय के नवीन भवन निर्माण के रूप में जिलेवासियों को बेहतर सौगात मिली है ।
जिला कलेक्टर डॉ श्री महेंद्र खडगावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय के नवीन भवन हेतु लगभग 30 बीघा जमीन आवंटन के साथ ही नज़दीक में ही मेडिकल कॉलेज हेतु भविष्य के लिए भूमि आरक्षित की गई है एवं आवश्यकता अनुरूप एवं लगभग समस्त सरकारी कार्यालयो के लिए भी भूमि आवंटन का कार्य किया जा चुका है।
स्थानीय विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व राज्य सरकार की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा भूमि आवंटन से ब्यावर जिले का तीव्र गति से विकास की ओर है इस अवसर पर उन्होंने जिलेवासियों को जिला चिकित्सालय के शिलान्यास के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि अब ब्यावर जिले के निवासियों को उच्च स्तर के इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
शिलान्यास कार्यक्रम से पूर्व समस्त अतिथियों ने भूमि की विधिवत पूजा अर्चना की एवं जिला कलेक्टर ने समस्त अतिथियों को बुके भेंट कर अभिवादन किया।
इस दौरान मसूदा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह कानावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मोहनलाल खटनावलिया ,एडिशनल एसपी श्री भूपेंद्र शर्मा ,जवाजा प्रधान श्री गणपत सिंह रावत, निवर्तमान सभापति श्री नरेश कनोजिया, पीएमओ श्री सुरेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे ।
रिपोर्टर : शैलेश शर्मा
No Previous Comments found.