आम आदमी पार्टी श्रीगंगानगर द्वारा महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को बंद नहीं करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
श्री गंगानगर : आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल ने बताया, की राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की समीक्षा प्रक्रिया ने अभिभावकों एवं शिक्षकों की चिंता बढ़ा दी है, हाल ही में राज्य सरकार ने महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की समीक्षा के लिए एक समिति गठित की है अब इन सभी सकूलों का भविष्य इस समिति की सिफ़ारिश पर निर्भर है, ऐसे में यह विषय महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम सकूलों में पढ़ रहे हजारों बच्चों के अभिवावकों एवं शिक्षकों के लिए चिंता का विषय बन गया है, ज्ञापन में कहा गया है कि इन अंग्रेजी माध्यम सकूलों को बंद करना गरीब परिवारों के प्रति अन्याय होगा! आम आदमी पार्टी श्रीगंगानगर ने आरोप लगाया है कि सरकार का यह निर्णय राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित प्रतीत हो रहा है, ज्ञापन में जनता के हित में इन सभी सकूलों का संचालन जारी रखने की मांग की गई ! मौके पर महिला विंग से जिला सह सचिव श्रीमती कमला वर्मा, एक्स एम्पलाई विग के जिलाध्यक्ष बी एस राणा, लीगल सेल के जिलाध्यक्ष एडवोकेट कुलविंदर सिंह, यूथ विंग के जिला सह सचिव उष्विंदर बराड़, वरिष्ठ साथी रमेश ठकराल, किसान नेता साहबराम सिहाग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : कृष्ण आसेरी
No Previous Comments found.