डॉ सौम्या गुर्जर जी महापौर जयपुर ग्रेटर नगर के जन्मदिन के शुभअवसर पर भव्य कार्यक्रम
जयपुर : जयपुर में स्थित तरुछाया नगर टोंक रोड में महापौर साहब के निवास स्थान पर जन्मदिन का भव्य आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में सर्व समाज सेवी एवं मीडिया प्रभारी सांगानेर जयपुर पीयूष बच्चानी ने महापौर साहब को जयपुर के आराध्य देव श्री गोविंददेव जी तस्वीर देकर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस अवसर पर सिन्धु समाज वेलकम ग्रुप सांगानेर के सदस्य सुनील तुलसानी पवन जानानी सोनू हंसराजानी आदि सदस्यों ने महापौर साहब का सम्मान कर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
रिपोर्टर : विजयभवानी
No Previous Comments found.