युवा सप्ताह के अंतर्गत एबीवीपी ने आयोजित की संगोष्ठी
बकानी : नगर मंत्री हर्ष श्रृंगी ने बताया कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई बकानी द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती युवा सप्ताह के अंतर्गत बकानी में संगोष्ठी आयोजित कि गयी। खानपुर -बकानी असनावर भाग संयोजक रामेशवर सिंह चौहान ने एबीवीपी की ध्येय यात्रा, गतिविधियों, युवा किस प्रकार एबीवीपी की राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ जुड़े। इस पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता के रूप शिक्षक संघ राष्ट्रीय खण्ड बकानी के अध्यक्ष प्रदीप बेहरा ने स्वामी विवेकानंद जी के ऊपर प्रकाश डाला और युवाओं को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए । और राष्ट्र के पुर्ण उत्थान में योगदान हो इस पर अपना वक्तव्य रखा। इस अवसर पर जिला समिति सदस्य पवन कुशवाह, नगर सह मंत्री जितेन्द्र शर्मा, शिवराज भील, खेल संयोजक रायसिंह गुर्जर, बबलु प्रजापति, एस एफडी नगर संयोजक राहुल बोडाणा एवं विधालय स्टाफ उपस्थित था
रिपोर्टर : रमेश शर्मा
No Previous Comments found.