क्रिकेट टीम द्वारा प्रीमियम लीग का शुभारंभ 15 जनवरी से
बकानी : ग्राम मोड़ी के क्रिकेट टीम द्वारा दात्या मैदान में मोड़ी प्रीमियम लीग की शुरुआत की जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत मोड़ी के सरपंच रामप्रसाद लोधा द्वारा क्रिकेट कि शुरुआत की गई जिसमे राजूलाल , करणसिंह ( कृषि पर्यवेक्षक ) हंसराज राकेश केशव राजूलाल सोनू व। मोड़ी टीम कमेटी थोबड़ीया व गणेशपुरा की टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम पुरुस्कार 21000 रुपए व द्वितीय पुरुस्कार 11000 रुपए रखा गया
रिपोर्टर : रमेश शर्मा
No Previous Comments found.