निदेशक डॉक्टर चंद्रप्रकाश सेठी के नेतृत्व में किया गोविंद गौशाला का औचक निरीक्षण

झालावाड़ : जिला कलेक्टर द्वारा सर्वश्रेष्ठ गौशाला के आवेदन श्री गोविंद द्वारा प्रस्तुत किया गया था जिसका गोविंद गौशाला में  उपनिदेशक पशुधन विकास झालावाड़ और डॉ अनुराग द्विवेदी द्वारा मंगलवार को निरीक्षण किया गया जिसमें गोवंशों का टैग रजिस्टर, गोवंशों के बैठने के लिए कॉउ शेड, चारा स्टॉक रजिस्टर चारा भंडार और गौशाला कर्मचारी आदि को चेक किया और सर्दी से बचाव हेतु दिशा निर्देश आदि की जानकारी ली जिसमें गौशाला अध्यक्ष निलेश सेन सचिव राहुल जुलानिया कौशल सह सचिव अमित गुर्जर व अन्य गौशाला सदस्य भी उपस्थित रहे गौशाला निरीक्षण अंतर्गत गौशाला में सुचारू व्यवस्था एवं गोवंश निरोग पाए गए

रिपोर्टर :  रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.