सुभाषचंद्र बोस जयंती पर विशाल पथसंचलन निकाला
राजस्थान : विद्या भारती शिक्षा संस्थान झालावाड़ द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बकानी द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर विशाल पथसंचलन निकाला गया । पथसंचलन में विद्यालय के भैया / बहिनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया । विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष बद्रीलाल पाटीदार एवं कोषाध्यक्ष जगदीश गौतम ने पथसंचलन को केसरिया झंडी दिखाकर विद्यालय से रवाना किया । संचलन में भारतमाता, नेताजी सुभाषचंद्र बोस व स्वामी विवेकानंद की झांकी भी निकाली गई । सभी भैया / बहिन घोष के साथ कदम ताल मिलाते हुए कस्बे के मुख्य मार्गों से निकले, जहाँ लोगों ने भारी उत्साह के साथ पुष्पवर्षा कर भैया / बहिनों का स्वागत एवं उत्साह वर्धन किया । संचलन के बाद विद्यालय में गिरिराज शर्मा ने सुभाषचंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक विष्णुप्रसाद कारपेंटर ने कार्यक्रम में पधारे सभी भैया/बहिनों, अभिभावकों, आचार्यों व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया । संचलन को सफल बनाने में विद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी हेमराज माली, घोष प्रमुख दिलीप शर्मा, दिलीप कारपेंटर ने विशेष सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य भारत कुमार शर्मा, सहायक प्रधानाचार्य जगदीशचंद गुर्जर, सीताराम सेन, रायसिंह गुर्जर, जगदीश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, राजेश शर्मा, ललित माली सहित सभी आचार्य उपस्थित रहे नगर वासियों ने पुष्प वर्षा के साथ विद्यालय के पथ संचलन का भव्य स्वागत किया
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.