बकानी की पूर्व छात्र सेवा समिति वर्तमान समय में अभूतपूर्व है जिला कलेक्टर

 बकानी :   पूर्व छात्र सेवा समिति बकानी के वार्षिक उत्सव अंतर्गत मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौर, अध्यक्ष दीनदया ल शर्मा, विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंभू दयाल मीणा, उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, तहसीलदार गजेन्द्र सिंह शर्मा, सीबीओ दुर्गाप्रसाद मीना,समिति अध्यक्ष डॉ रविन्द्र शर्मा,सत्यनारायण घाटिया, मधुसूदन आचार्य, रमेशचंद कनेरिया, डॉ सीताराम पाटीदार , राजकुमार जैन, टिल्लू, महेंद्र भंडारी, संचालन व्याख्याता रामेश्वर शर्मा, चंद्रप्रकाश गुप्ता, मनोहर सिंह राठौड़, ललित बरग, श्याम कनेरिया, स्कूल प्रधानाचार्य देवेंद्र शर्मा,समिति सदस्य,देवेश गांधी , पवन द्विवेदी, सोनिका श्रीवास्तव, रमाकांत शर्मा, ललित शर्मा, रामेश्वर गांधी, शांता शर्मा, कुसुमलता जैन, सावित्री शर्मा, रमेश जुलानिया, के सामने नशामुक्ति और मोबाइल के दुरुपयोग की शपथ जिला कलेक्टर ने सभी बच्चों को आगे बढ़ने के टिप्स भी दिए। मोबाइल के दुरुपयोग से बचे और नशा मुक्त रहे पूर्व छात्र सेवा समिति के वार्षिकोत्सव में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने कस्बे के देश विदेश में सेवारत और यहां से निकली प्रतिभाओं को अपूर्व छात्र समिति की संज्ञा दी। उन्होंने स्कूली छात्रों और स्टाफ और वरिष्ठ समिति सदस्यों के साथ फोटो खींचकर उन्हें कस्बे का नाम रोशन करने की बात कही। समिति की सेवा में लगे हुए सदस्यों को नमन करते हुए स्कूली दिनों को याद किया। ये तपों भूमि जो मप्र की सीमा और उज्जैन मथुरा के बीच है यहां की माटी पावन है। बच्चों में सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव मोबाइल के दुरुपयोग को रोककर इसका कम से कम और सार्थक उपयोग करे। कलेक्टर ने उच्च अंक अर्जित करने पर छात्रों को पुरस्कृत करने की बात कही। 

रिपोर्टर :  रमेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.