बिजली और सड़क की समस्या को लेकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया
भरतपुर : भरतपुर जिले में बयाना क्षेत्र के डांग और शाहपुर ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने बिजली और सड़क की समस्या को लेकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया साथ ही एसडीएम दीपक मित्तल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामीणों की मुख्य मांग चामड़ माता मंदिर के पास स्वीकृत भूमि पर नए जीएसएस (ग्रिड सब स्टेशन) का निर्माण है। वर्तमान में दोनों पंचायतों को 13 किलोमीटर दूर बंध बारैठा के जीएसएस से बिजली आपूर्ति मिल रही है। अधिक लोड के कारण तारें टूटने और ट्रिपिंग की समस्या आम है, जिससे कई बार तीन-तीन दिन तक बिजली नहीं मिलती। बिजली की कमी से क्षेत्र के किसानों की फसलें सूख रही हैं और घरेलू कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। कृषि आधारित अर्थव्यवस्था वाले इस क्षेत्र में यह एक गंभीर समस्या बन गई है। बयाना से थानाडांग होते हुए शाहपुर तक जाने वाली सड़क की स्थिति अत्यंत खराब है। ग्रामीणों ने सड़क के नवीनीकरण के साथ-साथ गंभीर नदी के सपाट पर जल निकासी के लिए कुलाबे की व्यवस्था की मांग भी की है। एसडीएम ने दोनों मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन में सरपंच प्रतिनिधि धूपसिंह, उमेश, कप्तान सिंह समेत कई ग्रामीण नेता मौजूद थे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
रिपोर्टर : रीना
No Previous Comments found.