भाजपा को टक्कर देने के लिए ममता दीदी ने कसी कमर , मैदान में उतारे 42 प्रत्याशी
राजनीति में विवादों के घिरे पश्चिम बंगाल ने कमर कस ली है . लोकसभा चुनाव पास है , ऐसे में भाजपा को दुश्मन मानने वाली ममता दीदी ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं ..जहां एक तरफ दो मार्च को भाजपा ने अपने 195 उम्मीदवारों के नामों के साथ पहली लिस्ट जारी की थी, तो वहीं कांग्रेस ने भी पहली सूची में 39 उम्मीदवारों का एलान किया था और आज यानी , रविवार को टीएमसी ने कोलकाता में आयोजित रैली में बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नामों की घोषणा की... इसमें कुछ नाम ऐसे शामिल हैं , जिसने लोगों को चौंका दिया .. पहले तो लिस्ट देखिए , और जानिए ममता बनर्जी ने किस प्रत्याशी को किस सीट से मैदान में उतारा ..
कूचबिहार- जगदीश बसुनिया
अलीपुरद्वार- प्रकाशचिक बराई
जलपाईगुड़ी- निर्मल रॉय
दार्जिलिंग- गोपाल लामा
रायगंज - कृष्णा कल्याणी
बालुरघाट- बिप्लब मित्रा
मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी
मालदा दक्षिण- शहनाज अली राहयान
बर्धमान पश्चिम- डॉ. सरमिला सरकार
दुर्गापुर- कीर्ति आजाद
आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा
बोलपुर- असित कुमार मल
बीरभूम- शताब्दी रॉय
बिष्णुपुर- सुजाता खान
घाटल- दीपक अधिकारी
झारग्राम- कालीपदा सोरेन
मेदिनीपुर- जून मालिया
पुरिलिया- शांतिराम महतो
बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती
जंगीपुर- खलीलुर्रहमान
बेरहामपुर- यूसुफ पठान
कृष्णानगर- मोहुआ मोइत्रा
राणाघाट- मुकुटमोनी अधिकारी
बोंगाओ- विश्वजीत दास
बारासात- डॉ. काकली घोष दस्तीदार
आरामबाग- मिताली बाग
कोलकाता दक्षिण- माला रॉय
बराकपुर- पार्थ भौमिक
हुगली- रचना बनर्जी
बशीरहाट- हाजी नुरुल इस्लाम
तमलुक- गायक देबांग्शु भट्टाचार्जी
डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी
जादवपुर- सयानी घोष
कोलकाता उत्तर- सुदीप बनर्जी
हावड़ा- प्रसून बनर्जी
उलुबेरिया- सजदा अहमद
हुगली- रचना बनर्जी
आज इस लिस्ट में कुछ नामों ने चौंकाया, तो वहीं कुछ नाम ऐसे भी थे , जिनको इस लिस्ट में ना शामिल करना भी हैरान कर रहा है . बैरकपुर से लोकसभा का टिकट नहीं मिलने पर TMC नेता अर्जुन सिंह बीच में ही ममता का मंच छोड़ कर चले गए.. 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद अर्जुन ने भाजपा का दामन थाम लिया था..TMC के दिग्गज नेता दिनेश त्रिवेदी ने इन्हें बैरकरपुर सीट से हराया था..वहीं इस लिस्ट में क्रिकेटर यूसुफ पठान के नाम ने भी लोगों को खूब चौंकाया. बहरामपुर से क्रिकेटर यूसुफ पठान को टिकट दिया गया है. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से हो सकता है. अधीर रंजन चौधरी 1999 से लगातार बहरामपुर से चुनाव जीत रहे हैं.
No Previous Comments found.