राहुल करते रहे बैठक , पीएम मोदी ने कर दिया हमला

 जब चुनाव आते हैं , तो शेर और सवा शेर की जंग शुरू हो जाती है ...यही जंग भाजपा और कांग्रेस में शुरू हो चुकी है ..अब कौन शेर है कौन सवा शेर ये आप खुद तय कर सकते हैं ..मगर जंग बड़ी दिलचस्प दिख रही है ..एक तरफ पीएम मोदी एक पैर पर खड़े होकर दक्षिण भारत का किला फतेह करने के लिए ताबड़तोड़ सियासी पारी खेल रहे हैं , तो वहीं कांग्रेस भाजपा और पीएम मोदी की पारी को शिकस्त देने के लिए अपनी रणनीति बना रही है . 

चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद तीन दिन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दक्षिण भारत में जमे हुए हैं.... इस दौरान उन्होंने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं... 19 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के पलक्कड़ में एक रोड शो किया...प्रधानमंत्री की चुनावी तैयारियों में दक्षिण को मिल रहे इस महत्त्व का उद्देश्य दक्षिण भारत में भाजपा की सीटों की संख्या को 29 से बढ़ाकर 70 के करीब ले जाना है, जिससे भाजपा 370 और एनडीए 400 सीटों की संख्या को पार कर सके... केरल और तमिलनाडु में अभी भी उसका खाता नहीं खुल पाया है और यह गढ़ भाजपा के लिए अबूझ पहेली साबित हुआ है...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के लिए दक्षिण का यही बंद दरवाजा खोलना चाहते हैं,,,,    आरएसएस के द्वारा केरल में लंबे समय तक काम करने के बाद भी अभी तक वहां भगवा दल की विचारधारा की स्वीकार्यता एक सीमा से आगे नहीं बढ़ पाई है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि के सहारे आरएसएस-भाजपा इस चुनौती से पार पाना चाहते हैं,इसीलिए भाजपा ने इस बार के लोकसभा चुनाव में हर राज्य में ज्यादा से ज्यादा नए-पुराने साथियों को अपने साथ लाने की कोशिश की है.. आज तमिलनाडु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अब तमिलनाडु ये तय कर चुका है कि 19 अप्रैल को एक-एक वोट BJP को जाएगा, NDA को जाएगा..." ....आप भी सुनिए 

साफ तौर पर समझा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार  2024 में इतनी सीटें लाना चाहते है, जिससे कांग्रेस का 1984 में 404 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का रिकॉर्ड टूट जाए .इसीलिए वो एक पैर पर खड़े नजर आ रहे हैं ... 

वहीं मोदी सरकार ये रिकॉड ना तोड़ पाए उसके लिए कांग्रेस भी अपनी तैयारी कर रही है . दिल्ली में आज कांग्रेस हेडक्वॉर्टर में CWC की मीटिंग हुई... कांग्रेस की मीटिंग में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी घोषणापत्र पर चर्चा हुई। बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहे..बैठक के बाद खरगे ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति  की बैठक में हमने कांग्रेस घोषणापत्र पर गहन विचार-विमर्श किया.. मेनिफेस्टो कमेटी ने पहले ही ड्राफ्ट CWC को मंजूरी के लिए भेज दिया था.. मीटिंग के दौरान अध्यक्ष खरगे ने मौजूद नेताओं से कहा कि वे कार्यकर्ताओं से मेनिफेस्टो में शामिल हर मुद्दे को देश के हर गांव और घर तक पहुंचाएं..यानी कि जंग की आग दोनों तरफ साफ धधकती दिख रही है ..  मगर जीत किसके सिर सजेगी , और कौन किसका रिकॉड तोड़ पाएगा ..ये देखने वाली बात होगी . 

देखा जाए तो  उत्तर और पश्चिम के राज्यों में भाजपा पहले ही अपने सबसे अच्छे प्रदर्शन पर पहुंच चुकी है, अगर भाजपा को 370 सीटों तक पहुंचना है, तो सीटों में बढ़ोतरी की आस केवल दक्षिण में ही है, जहां अभी भी भाजपा 29 के आंकड़े पर सिमटी हुई है....इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पूरा जोर दक्षिण भारत पर लगा दिया है.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना कैसे और कितना पूरा हो पाता है, ये 4 जून को ही पता चलेगा जब चुनाव परिणाम आएंगे..वहीं कांग्रेस एक बार फिर मोदी मुक्त भारत का सपना देख रही है , और उस पर काम कर रही है ...मगर दिक्कत ये है कि कांग्रेस धरातल पर कम और सोशल मीडिया पर ज्यादा दिख रही है .. राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को छोड़कर कोई भी बड़ा नेता लोगों के बीच दिखा ही नहीं ...ऐसे में इस बार भी कांग्रेस के मोदी मुक्त भारत का सपना पूरा होना थोड़ो मुश्किल लग रहा है ..

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.