अखिलेश यादव पर वार , पल्लवी पटेल ने थामा औवेसी का साथ

अपना दल कमेरावादी की नेता और विधायक पल्लवी पटेल ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर यूपी में तीसरे मोर्चे पीडीएम PDM का एलान कर दिया है. यूपी में बना ये तीसरा मोर्चा समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की टेंशन बढ़ा सकता है. अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने कहा कि पिछड़ा समाज, दलित और मुसलमान समाज, जिसका दमन किया जा रहा है, जिसके सम्मान पर कुठाराघात किया जा रहा है. सरकार और मुख्य विपक्ष के खिलाफ हम ये पीडीएम  न्याय मोर्चा लेकर आए हैं

यूपी की सियासत में अखिलेश यादव को शायद जिस बात का डर था .. वो हो गया है .  लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी उथल-पुथल अभी भी जारी है... नए विपक्षी गठबंधन में सपा और कांग्रेस की तरफ से दरकिनार होने के बाद अपना दल कमेरावादी ने AIMIM और कुछ अन्य सहयोगियों के साथ हाथ मिलाया है... वहीं, आज कांफ्रेस करते हुए पल्लवी पटेल ने कहा है कि अखिलेश यादव से हमने केवल पांच गांव मांगा था अगर वह नहीं दें सकते है तो महाभारत जैसा परिणाम होगा..  समाजवादी पार्टी के साथ यूपी चुनाव  में गठबंधन करने वाली अपना दल कमेरावादी अब अलग राजनीतिक धारा खींचती दिख रही है...अपना दल (कमेरावादी) पार्टी की नेता और समाजवादी पार्टी से विधायक पल्लवी पटेल अब ‘पीडीएम’ (पिछड़ा, दलित, मुस्लिम) के जरिए लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशियों को हराएंगी....

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में पल्लवी पटेल ने कहा कि जब तक पीडीएम को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक सामाजिक न्याय की लड़ाई पूरी नहीं होगी. वहीं इसी दौरान एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पल्लवी पटेल के एक एक शब्द के साथ हूं. ये साथ पार्लियामेंट तक ही नहीं, उसके आगे भी साथ रहेंगे.

बता दें कि अखिलेश यादव ने अपना दल की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल को पिछले दिनों बड़ा झटका दिया। उन्होंने पल्लवी पटेल को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा था कि यूपी चुनाव 2022 के दौरान गठबंधन था... अब 2024 में नहीं है... इसके बाद पल्लवी पटेल ने विपक्षी गठबंधन के प्रमुख दल कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगा... लेकिन, उन्हें अब तक कोई जवाब नहीं मिला....इसके बाद पल्लवी ने विपक्षी गठबंधन से भी दूरी बढ़ाने का संकेत दे दिया था ... जिसका वार आज दिख रहा है .

 

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.