यूपी के पहले चरण की 8 सीटों पर आई ADR रिपोर्ट, खुल गई सबकी पोल
लोकसभा चुनाव की तैयारियां चरम पर पहुंच गई हैं ..पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही है ..दिल्ली की सत्ता के लिए यूपी में भी भागादौड़ी हो रही है ... जिसे केंद्र की सत्ता चाहिए , वो यूपी में हाथ पैर मार रहा है ..क्योंकि केंद्र की सत्ता का रास्ता उसे यूपी में ही मिलेगा....सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले यूपी में इस वक्त पार्टियों ने ज्यादातर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं .. लेकिन सोचिए आप इन उम्मीदवारों से बारे में कितना जानते हैं , क्या आप उम्मीदवार के नाम पर , उसके काम पर वोट करेंगे ..या फिर पार्टी के नाम पर ? ये अब आपको तय कर लेना चाहिए क्योंकि आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं , वो आपको हैरान कर देगा .. क्योंकि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण को लेकर आई ADR रिपोर्ट चौंकाने वाली है... प्रदेश की पहले चरण की 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 28 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.इनमें से एक प्रत्याशी पर 36 मामले दर्ज हैं ..
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक -
- बसपा के 8 से 5 , सपा के 7 में 3, बीजेपी के 7 में 3 , जय समता पार्टी के 2 में 2 , आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के 1 में 1 , रालोद के 1 में 1 , कांग्रेस के 1 में 1 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं
- आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नगीना से उम्मीदवार चंद्रशेखर पर सबसे अधिक 36 आपराधिक मामले दर्ज हैं
- दूसरे नंबर पर कांग्रेस के सहारनपुर से उम्मीदवार इमरान मसूद पर 8 मामले दर्ज हैं
- तीसरे नंबर पर रामपुर से अल्पसंख्यक डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार अरशद वारसी पर 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं
इतना ही नहीं ... केवल अपराधिक मामलों में ही ये रिपोर्ट नहीं चौंकाती है ...ये रिपोर्ट अमीरी के मामले में भी चौकाने वाली हैं . ADR की रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 80 प्रत्याशियों में 34 यानी 43% उम्मीदवार करोड़पति भी हैं ...
- बीजेपी के 7 में 7 यानी कि 100%, बसपा के 8 में 7 यानी 88%, सपा के 7 में 5 यानी 71%, कांग्रेस के 1 में 1 यानी 100% और रालोद के 1 में 1 यानी 100% उम्मीदवार करोड़पति है
- पहले चरण में सहारनपुर से बसपा प्रत्याशी माजिद अली सबसे अमीर हैं, उनकी संपत्ति 159 करोड़ रुपये है
- सहारनपुर से निर्दल प्रत्याशी तस्मीम बानो की संपत्ति 78 करोड़ रुपये है
- पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद की संपत्ति 29 करोड़ रुपये है
इसके अलावा शिक्षा के मामले में भी इस रिपोर्ट में बड़ी बात सामने आई है . लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में पहले चरण में जिन 8 सीटों पर मतदान होना है....उन सीटों के प्रत्याशियों में से 80 फीसदी प्रत्याशी केवल 5 वीं से 12वीं तक की पढ़ाई हीं किए हुए हैं ...जी हां यानी कि पहले चरण के 80 में 30 यानी कि 38% उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है..अब आप इस रिपोर्ट से ये तो समझ ही गए होंगे कि यूपी में पहले चरण में उम्मीरवार कैसे हैं ...आपराधिक मामले में कौन है आगे और कौन है पीछे ...कौन कितना अमीर है और इनकी शिक्षा का स्तर क्या है .....मगर देखा जाए तो अब आप समझ ही गए होंगे कि कैसे लोकतंत्र के मंदिर तक दागी नेता पहुंच जाते हैं . इस रिपोर्ट को देखकर ये समझा जा सकता है कि कोई भी राजनीतिक दल ऐसा नहीं है, जिसने आपराधिक पृष्ठभूमि के प्रत्याशियों से परहेज किया हो.....हम राजनीतिक दलों से ये अपेक्षा करते हैं कि ऐसे लोगों को चुनाव मैदान में उतारने से परहेज करें.... मगर आजकल राजनीतिक दलों का जोर प्रत्याशियों के चरित्र पर नहीं, उनके जीतने की संभावना पर रहता है, इसलिए वे दबंग किस्म के लोगों को ज्यादा मौका देते हैं , औऱ यही हाल धनबल वालों का है.....इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कौन कितना पढ़ा लिखा है , या कौन किस स्वभाव और चरित्र का है ... जिसके जीतने की संभावना ज्यादा होगी , वही राजनैतिक पार्टियों का पंसदीदा नेता बन जाता है .
No Previous Comments found.