भाजपा ने दी जनता को गांरटी , जारी किया 'संकल्प पत्र'

 

लोकसभा चुनाव का डंका बज चुका है ...ऐसे में सभी पार्टियां अपने वादे और दावे कर रही है .. अभी हाल में ही कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कई वादे किए थे ... और अब आज भाजपा ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है ... आज भाजपा के घोषणापत्र में कई बड़े-बड़े एलान किए गए हैं...भाजपा के घोषणापत्र में 24 गारंटियां दी गई है.... जिनमें गरीब परिवारों की सेवा की गारंटी, मध्यम वर्ग को गारंटी, नारी शक्ति के सशक्तिकरण की गारंटी जैसी कई गारटियां दी गई है. आज के भाजपा के घोषणा पत्र की बड़ी बात क्या है , आइए बताते हैं- 

  • आने वाले पांच साल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की गारंटी
  • अगले पांच साल तक मुफ्त राशन, पानी और गैस कनेक्शन और पीएम सूर्यघर से जीरो बिजली बिल
  • आयुष्मान भारत से पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज जारी रहेगा
  • मध्यम वर्ग परिवारों के लिए पक्के घर, स्वास्थ सेवाओं का विस्तार
  • नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू होगी, हर नागरिक को हाई क्वालिटी शिक्षा प्राप्त होगी
  • युवाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, इन्वेस्टमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, हाई वैल्यू सर्विसेज, स्टार्टअप और टूरिज्म और खेल के जरिये लाखों रोजगार के अवसर मिलेंगे।
  • नारी तू नारायणी के तहत आगे 3 करोड़ लखपति दीदी बनाएंगे।
  • नारी वंदन अधिनियम को लागू करेंगे।
  • बीज से बाजार तक किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश करेंगे।
  • कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करेंगे।
  • मछुआरों के लिए नाव का बीमा, फिश प्रोसेसिंग यूनिट, सैटेलाइट के जरिये समय पर जानकारी इन सब को मजबूत करेंगे।
  • गिग वर्कर्स, माइग्रेंट वर्कर्स, टैक्सी ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर, कुली और घर में काम करने वाले श्रमिकों ई-श्रम पर जोड़ कर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देंगे।
  • भारत योग का ऑफिशियल सर्टिफिकेशन देगा।
  • भारत की क्लासिकल भाषाओं के अध्ययन की व्यवस्था उच्च शिक्षण संस्थाओं में करेंगे।
  • ओबीसी, एससी, एसटी समुदायों को जीवन के हर क्षेत्र में सम्मान देंगे।
  • विश्वभर में रामायण उत्सव मनाएंगे। अयोध्या का विकास होगा।
  • 5जी नेटवर्क टेक्नोलॉजी का विस्तार करेंगे, 6G पर काम करेंगे
  • भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिक सख्त कार्रवाई होगी।
  • वन नेशन, वन इलेक्शन के साथ ही कॉमन इलेक्टोरल रोल की व्यवस्था होगी।
  • रेलवे में नई पटरियां जुड़ेंगी, नई वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनें आएंगी।
  • नए एयरपोर्ट हाईवे, मेट्रो, अंडरवाटर मेट्रो का निर्माण जारी रहेगा।
  • 2047 तक उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करेंगे। पेट्रोल आयात को कम करेंगे।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा.. देश में सात चरणों 19 और 26 अप्रैल, 7, 13, 20 और 25 मई और 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे... नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे .. ऐसे में सभी पार्टियां अपने अपने वादे जनता से कर रही हैं ,, घोषणा पत्र जारी कर रही है ..वहीं एक दूसरे पर पलटवार भी कर रहे हैं .... लेकिन किसको अपने वादे पूरा करने का मौका मिलेगा ..ये देखने वाली बात होगी..

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.