रामनगरी में राहुल -अखिलेश की अपर्णा यादव ने उखाड़ दी बखिया
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने जब से अपने परिवार की सियासत से बगावत की ....तब से उनको बीजेपी में बड़ा औदा मिलने की आस की ....जो हाल ही में पूरी हुई ...उनको यूपी में महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाया गया ..जिसके बाद वो एक्टिव मोड में आ गई है ..जी हां , रामनगरी अयोध्या के कार सेवक पुरम में राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा अशोक सिंघल के स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने अपर्णा यादव अयोध्या पहुंचीं... राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की ..और इसी दौरान जहां बीजेपी पर तारीफों को उन्होंने पुल बांधे वहीं , अफजाल अंसारी के बयान पर करारा हमला भी बोला ....
महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव अयोध्या पहुंचीं। उन्होंने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की। कारसेवकपुरम में राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा अशोक सिंघल की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा अयोध्या पावन धरती है ...यहां आकर हमेशा अच्छा लगता है, राम भारत के आदर्श है, राम सबके मन में बसे हैं ,500 वर्षों के संघर्ष का विराम प्रधानमंत्री के करकमलों से हुआ, कार सेवकों को भी धन्यवाद है, जिन्होंने इस लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है, उन्हीं की प्रेरणा से रामलला भव्य मंदिर में स्थापित है ..
वहीं , राहुल गांधी के द्वारा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर दिए गए विवादित बयान पर अपर्णा यादव भड़की , और कहा कि राहुल गांधी ने प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अच्छे से नहीं देखा ,उद्योगपति क्या देश का हिस्सा नहीं है...राहुल गांधी देश को भड़काने वाला भाषण देकर कुछ भी नहीं कर पाएंगे....
इतना ही नहीं , समाजवादी सांसद अफजाल अंसारी के द्वारा साधु संतों पर दिए गए विवादित बयान पर भी अपर्णा यादव ने प्रतिक्रिया दी ... और कहा कि इस तरह की गलत बयान बाजी करके वो अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं..... वहीं ,पर्णा यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी सलाह देते हुए कहा कि वह उच्च पद पर आसीन हैं और सदन में भी हैं, उन्हें मर्यादित रह कर बयान देना चाहिए।
देखा जाए तो अपर्णा यादव अब फ्रंट पर आकर खेलना शुरू कर चुकी है .. बीजेपी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद वो जमकर विपक्ष पर निशाना साध रही हैं ... वो ना तो सपा पर प्रहार करने से पहले गुरेज कर रही है ना ही कांग्रेस पर ..
No Previous Comments found.