महाराष्ट्र - झारखंड में "हिंदूवादी फायरब्रिगेड" लेकर पहुंचे योगी आदित्यनाथ
राजनीति में जब 'संकल्प' और 'संघर्ष' और कट्टरा की बात हो, तो सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम सबसे पहले आता है.... महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री बूस्टर धमाका लेके आने वाली है .महाराष्ट्र चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे है.. और इन कुछ दिनों में सीएम योगी की रैलियां विपक्षी दलों के लिए काल बनकर सामने आ सकती है .योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए मुंबई में पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें उन्हें 'हिंदूवादी' बताया गया है.दरसल महाराष्ट्र चुनाव में, सीएम योगी आदित्यनाथ का 'हिंदूवादी' चेहरा और उनका फौलादी अंदाज लहर की तरह बढ़ता हुआ नजर आएगा। बड़े-बड़े तूफानों के बीच, जीतने का सटीक तरीका योगी के पास है। जैसे 'लहर में सब कुछ बहकर चला जाता है', वैसे ही उनका हिंदुत्व का मुद्दा अब महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी लहर बन चुका है।6 नवंबर को वाशिम विधानसभा में उनकी पहली जनसभा होगी, जिसमें वह बीजेपी प्रत्याशी श्याम खोड़े के लिए प्रचार करेंगे। योगी का स्वागत ऐसे किया गया है जैसे वह "हिंदूवादी फायरब्रिगेड" हो, जो आग को शांत करने के लिए मैदान में उतरती है। वे अपने 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले संदेश से महाराष्ट्र और झारखंड में भी बीजेपी के लिए जीत की राह आसान कर सकते हैं। कैसे चलिए बताते हैं -
कहा जाता है "जो डूबते हैं, वो डुबोते नहीं हैं, बस उन्हें तैरना सिखाने वाला कोई चाहिए।" सीएम योगी की रणनीति विपक्ष की पुरानी जातिवाद और विभाजन की राजनीति को परास्त करने वाली है। महाराष्ट्र और झारखंड में अब यह बात साफ हो गई है कि 'धर्म के नाम पर वोटबैंक नहीं, बल्कि राष्ट्र के नाम पर वोट चाहिए'।यूपी में कानून व्यवस्था को सुधारने वाले योगी आदित्यनाथ की नीति अब दूसरे राज्यों के लिए आदर्श बन चुकी है। हरियाणा से लेकर कर्नाटका, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर तक, जहां भी बीजेपी को ज़रूरत पड़ी, योगी आदित्यनाथ ने अपने बुलडोजर वाले तेवर दिखाए हैं और यही नीति अब महाराष्ट्र और झारखंड में भी अपनाई जा रही है ..
सीएम योगी आदित्यनाथ का राजनीतिक ब्रांड है "बदलाव", और उनका नारा है - "जो काम मैं करता हूं, वह कभी अधूरा नहीं होता!" यही कारण है कि बीजेपी के अंदर 'हिंदुत्व' के इस प्रमुख चेहरे को सबसे प्रभावी माना जा रहा है।
सीएम योगी की रैलियां जैसे 'आंधी' की तरह विपक्षी दलों के खेमे में हलचल मचाने वाली हैं..इतनी ही नहीं योगी का प्रभाव समझना है तो इस बात से समझिए कि महाराष्ट्र में पीएम मोदी से ज्यादा सीएम योगी चमकने वाले हैं ...पीएम मोदी से ज्यादा रैली सीएम योगी करेंगे .. महाराष्ट्र की धरती पर उनकी उपस्थिति विपक्ष को एक सख्त संदेश देने वाली है कि अब सत्ता की दिशा वही तय करेगी, जो धर्म और राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा दिखाएगा।
No Previous Comments found.