आज राहुल गाँधी को मिला तेजस्वी का साथ , तो पीएम मोदी ने अकेले भरी हुंकार

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज बिहार के सासाराम में थी. इस यात्रा में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पहुंचे. यात्रा में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव भी जीप पर सवार हुए और ड्राइविंग सीट पर बैठ गए. यानी कि इस यात्रा  में वो थोड़ी देर के लिए राहुल के सारथी बने ..लेकिन अब सियासी गलियारे में इसके मायने निकाले जा रहे हैं. आखिर तेजस्वी यादव ड्राइविंग सीट पर बैठकर क्या संदेश देना चाहते हैं?

Tejashwi Yadav will be in driving seat in Bihar: Rahul Gandhi - The Hindu

इस पर कांग्रेस और आरजेडी जहां बिहार में राहुल और तेजस्वी के सहयोग से 2024 में रफ्तार तेज होने और केंद्र में सरकार बनाने का दावा कर रही है तो बीजेपी ने कह दिया है कि उनकी गाड़ी तो चलने वाली ही नहीं है.वहीं राहुल गांधी न्याय यात्रा में भी फोकट की रेवडी बांटने से बाज नहीं आ रहे हैं ..आज उन्होंने किसानों को लालच दे डाला..  उन्होंने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत बिहार के रोहतास में किसानों की एक सभा 'किसान न्याय पंचायत' को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के फसल की उपज के दाम अच्छी नहीं मिल रहे है लेकिन इंडिया की सरकार बनी तो एमएसपी की गारंटी दी जाएगी...

Latest News, Breaking News Today - Entertainment, Cricket, Business,  Politics - IndiaToday

वहीं अखिलेश यादव जितने भी जतन कर लें पीएम मोदी के आगे पस्त हो ही जाएंगे क्योंकि पीएम मोदी बड़े ही शातिर अंदाज में अपने विरोधियों को मात देना जानते हैं . आज ही  हरियाणा के रेवाड़ी पहुंचे पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों ले लिया.. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आज अपने इतिहास के सबसे दयनीय दौर में गुजर रही है.... इनके नेता से अपना एक स्टार्टअप नहीं संभल रहा है...और ये लोग देश संभालने का सपना देख रहे हैं..

UAE, Qatar respect India because....: PM Modi in Haryana; raises '400 paar'  call | Latest News India - Hindustan Times

वहीं पीएम मोदी इस वक्त वो काम कर रहे हैं जो शायद कांग्रेस सोच भी नहीं पाएगी ..  पीएम मोदी बड़ी आसानी से ऐसे आयोजनों के माध्यम से अपनी चुनावी रैली भी पूरी कर ले रहे हैं , वहीं कांग्रेस ने तो चुनावी रैली की रणनीति भी अभी नहीं बनाई है .. अब आप खुद सोच सकते हैं , कि आखिर कौन कितना पानी मे हैं 

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.