बीवीएफसीएल में मनाया गया गांधी जयंती और लोह पुरुष लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
रामगढ़ : में बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड के द्वारा गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लौह पुरुष लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड में अध्यक्ष अनन्त शंकर सेठ की अध्यक्षता में स्वाभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के संदेश के साथ 'स्वच्छता ही सेवा 2024' अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत गौतम फेरो एलॉयज़ इकाई से एच.ए. स्पंज और पावर इकाई तक एक रैली निकाली गई और सभी श्रमिकों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर राकेश कुमार गुप्ता, गणपति वर्मा, अनिल पाठक, वाई.एस.आर.वी. मूर्ति, संजय दुबे, जय सिंह, फिरोज अहमद, उमेश मेहता, अभिषेक प्रसाद और रामा प्रसाद यादव सहित लगभग 400 कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोटर : राजीव सिंह
No Previous Comments found.