शादी का झांसा देकर युवती ने ठगे पैसे,युवक ने अकाउंट से 25 लाख रुपए ट्रांसफर किए, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

मध्यप्रदेश : रीवा जिले से है जहां पर एक युवक ने एक लड़की पर प्यार का झांसा देकर साढ़े तीन साल में पैसे एंठने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रमाण सहित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित विवेक शुक्ला ने आरोप लगाया कि लगभग साढ़े तीन साल पहले उसकी मुलाकात सिरमौर विधानसभा की रहने वाली लड़की से एक परिचित के माध्यम से हुई थी। इसके बाद दोनों करीब आ गए और प्रेम हो गया। दोनों ने उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। युवती ने प्रेमिका की तरह व्यवहार करते हुए विवेक से एचडीएफसी बैंक खाते के माध्यम से लगभग 25 लाख रुपए कई किस्तों में ट्रांसफर करवाए। इसके अलावा, उसने लाखों के महंगे गिफ्ट प्रदेश के बड़े शहरों और दिल्ली से मंगवाए। जब युवती को लगा कि युवक पूरी तरह से कंगाल हो चुका है, तो उसने दूरी बनानी शुरू कर दी।

जान से मारने की धमकी का आरोप विवेक ने पूरे मामले की शिकायत अमहिया थाना, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस कप्तान रीवा से की है। युवक ने आरोप लगाया कि उसे जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है।पुलिस कप्तान विवेक सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 50 लाख रुपए से अधिक के लेनदेन की बात सामने आई है। यह उनके संज्ञान में आया इस तरह का पहला मामला है। जिसके प्रमाण प्रस्तुत किए गए हैं। विधिक राय लेने के बाद शिकायती आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.