डॉ. मोमिता के साथ हुई बर्बरता के विरोध में एनएसयूआई ने निकाला कैंडल मार्च

रीवा -  एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में डॉक्टर मौमिता के साथ हुई बर्बरता के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।जारी प्रेस विज्ञप्ति में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने बताया कि बंगाल के आरजीकर मेडिकल कॉलेज की हमारी बहन ट्रेनी डॉक्टर मौमिता का सपना गोल्ड मेडल हासिल करने का था उन्होंने दिन-रात मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया था लेकिन उन्हें यह कहां पता था की उन्हें अपने ही दूसरे घर में अपने ही नोच डालेंगे उनके साथ यह बर्बरता हमारे समाज के लिए बहुत ही निंदनीय हैं और जैसी सूचना मिल रही है उसके अनुसार इस घटना को कई लोगों ने अंजाम दिया है और आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं आज इसी घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर बहन मौमिता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और सरकार से अनुरोध है की डॉक्टर मौमिता के हत्यारों के लिए फांसी की सजा भी कम हैं लेकिन सजा सिर्फ फांसी ही दी जाए और यह कार्यवाही जल्द से जल्द हो हमारी यही मांग हैं
इस दौरान जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय लवकुश त्रिपाठी,उपाध्यक्ष सत्यम मिश्रा,मानवेन्द्र सिंह,संगठन मंत्री शिवम मिश्रा,शासीमोल तिवारी,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सिद्धार्थ द्विवेदी,विधानसभा अध्यक्ष प्रतीक द्विवेदी,महासचिव सत्यम शुक्ला,विमल पटेल,आर्यन सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष संस्कार त्रिपाठी,शुशील साकेत,रहीश खान,विश्वविद्यालय अध्यक्ष देवेश शुक्ला टीआरएस इकाई अध्यक्ष उत्कर्ष मिश्रा,लॉ कॉलेज अध्यक्ष प्रांशु द्विवेदी,मॉडल साइंस इकाई अध्यक्ष शिवम शुक्ला,महासचिव अभिषेक तिवारी,मोहित शुक्ला,संजीव शुक्ला,बलराम तिवारी,रत्नेश तिवारी,बालकृष्ण यादव,अभिमन्यु सिंह,चंदन चतुर्वेदी,अनिकेत द्विवेदी,अभिषेक द्विवेदी,सिंबू सिंह,निखिल पांडे,ऋषभ कुशवाहा,सुमित सेन आराध्य मिश्रा,अनमोल पांडे,सानूराग सिंह,अभय त्रिपाठी,ऋतिक कुशवाहा,सौरव गौतम,आशु मिश्रा,आशु अग्निहोत्री,समीर द्विवेदी,शिवम शुक्ला,अनूप कोरी,चंचल तिवारी,पवन राजपूत,कार्यतिकेय शुक्ला आदि छात्र नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

  • No Previous Comments found.