पं. शिवमोहन शर्मा की शाली बनी छग के अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी,बधाई देने वालो का लगा तांता
रीवा - जिले के ग्राम पंचायत खरहरी के ग्राम माला की लाडली बहन रेशमा मिश्रा पिता श्री कृष्णा सेवक मिश्रा दादा स्व: श्री चंद्रशेखर प्रसाद मिश्रा, सहित गांव परिवार व जिला का नाम रोशन करते हुए छत्तीसगढ़ पीएससी 2023 परीक्षा में चयन हुआ इसमें वो 74 वां रैंक प्राप्त किया व छ.ग. अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, वित्त विभाग में चयन होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालो का तांता लग गया है। ज्ञात हो कि लोक सेवा आयोग पीएससी परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित होने के बाद रेश्मा मिश्रा 74 वां रैंक प्राप्त किया व छ.ग. अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, वित्त विभाग में चयन होने पर ग्राम पंचायत खरहरी निवासी पं. शिवमोहन शर्मा की वे शाली है रेश्मा जी के चयनित होने पर शिवमोहन शर्मा सरपंच अजय कुशवाहा सहित इष्टमित्रो ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की गई है।
संवाददाता अर्जुन तिवारी
No Previous Comments found.